अगर आपके पास भी पड़े हैं कटे- फटे नोट, तो हो जाइए खुश! मिनटों में जाएगा बदल

मुरादाबाद: आपने कभी सोचा है कि जो नोट फटे हों, पुराने हों या बाजार में चलन से बाहर कर दिए गए हों, उनका क्या किया जाए? अक्सर बैंक भी ऐसे नोटों को लेने से कतराते हैं, लेकिन मुरादाबाद में एक शख्स ऐसा है, जो आपके इन पुराने, कटे -फटे नोटों को नए में बदल देता है. इसके लिए वो बेहद कम चार्ज ले रहा है.
इस शख्स का नाम है रियासत. शहर के अलग-अलग इलाकों में लोग इन्हें नोट बदलवाने के लिए जानते हैं. रियासत का कहना है कि वो पिछले कई सालों से इस काम को कर रहे हैं और लोगों की बहुत मदद कर चुके हैं. खास बात ये है कि वो गर्मियों के मौसम में अलग-अलग जगह जाकर लोगों के पुराने नोट बदलते हैं, लेकिन जो लोग चाहें तो सीधे उनके घर जाकर भी नोट बदलवा सकते हैं.
इन जगहों पर रियासत से कर सकते हैं संपर्क
रियासत बताते हैं कि वो मुरादाबाद के मझोला, मंडी समिति, लाइनपार, कांठ रोड, सिविल लाइन जैसी जगहों पर जाकर खुद लोगों से पुराने नोट लेते हैं और उन्हें बदले में नए नोट या चलन में चलने वाले नोट दे देते हैं.
कैसे करते हैं काम?
रियासत के मुताबिक, “हर नोट की स्थिति के हिसाब से मैं चार्ज लेता हूं. अगर नोट थोड़ा सा कटा-फटा है, तो चार्ज कम होता है. अगर बहुत ज्यादा फटा हुआ या जला हुआ है, तो चार्ज थोड़ा ज्यादा होता है. लेकिन मैं गारंटी देता हूं कि हर नोट बदलेगा.”
रियासत इन नोटों को इकट्ठा करके बाद में नोट कटाई केंद्र (जहां बैंक या आरबीआई के माध्यम से पुराने नोट बदले जाते हैं) में देकर कुछ राशि प्राप्त करते हैं. यहीं से उन्हें कमाई होती है और इस काम से उनका जीवन यापन भी अच्छे से चल रहा है.
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में रह रहे हैं तो हो जाएं सावधान! इस दिन बंद होगी पानी की सप्लाई, जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर
लोगों को मिल रही बड़ी राहत
ऐसे समय में जब बैंक भी फटे पुराने नोट बदलने में आनाकानी करते हैं, तो रियासत जैसे लोग आम जनता के लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं. खासतौर पर छोटे दुकानदार, मजदूर, और ग्रामीण क्षेत्र के लोग, जो बैंकों तक नहीं पहुंच सकते, उनके लिए ये सुविधा बेहद लाभदायक साबित हो रही है.
ऐसे करें संपर्क?
अगर आपके पास भी ऐसे पुराने नोट हैं, जिन्हें आप बदलवाना चाहते हैं, तो रियासत से सीधे संपर्क किया जा सकता है. उनका मोबाइल नंबर है 9837536748. चाहें तो कॉल कर लें या फिर मुरादाबाद में उनके बताए इलाकों में जाकर उनसे मिल सकते हैं. रियासत जैसे लोग समाज में एक अनोखा काम कर रहे हैं. एक तरफ जहां सरकार और बैंक पुराने नोटों के निस्तारण को लेकर कठोर हैं, वहीं दूसरी तरफ रियासत जैसे आम लोग समाज की छोटी-छोटी जरूरतों को पूरा करने में लगे हैं.