आगरा धर्मांतरण का पाकिस्तान कनेक्शन? रहमान कुरैशी बताएगा सच, लैपटॉप से खुलेगा राज

Last Updated:
Agra Dharmantaran News: रहमान अपने यूट्यूब चैनल पर विदेशी लोगों के भी वीडियो अपलोड करता था.
हाइलाइट्स
- आरोपी रहमान कुरैशी के लैपटॉप को पुलिस ने कब्जे में लिया.
- आरोपी रहमान कुरैशी पहले हिंदू धर्म फॉलो करता था.
- आरोपी रहमान के यूट्यूब पर एक लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं.
रहमान अपने यूट्यूब चैनल पर विदेशी लोगों के भी वीडियो अपलोड करता था. धर्मांतरण गिरोह के सदस्य के रूप में पुलिस रहमान को गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि रहमान डार्क वेब का भी इस्तेमाल करता था. रहमान के यूट्यूब चैनल पर है 1.59 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. रहमान कंप्यूटर की कई प्रोग्रामिंग भाषाएं भी जानता है.
आगरा के एक इंस्टीट्यूट से रहमान ने फर्जी तरीके से प्रमाण पत्र बनवाए थे. अब पुलिस उस इंस्टीट्यूट के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने जा रही है. रहमान के लैपटॉप से मिले पुलिस को साक्ष्य, विदेशी करेंसी में भुगतान के अलावा क्रिप्टो में भी भुगतान हुआ है. खुफिया एजेंसियां अब रहमान कुरैशी से पूछताछ कर रही हैं. पिछले एक साल की कॉल डिटेल्स भी पुलिस निकाल रही है. रहमान के लैपटॉप और मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. गूगल मैप के जरिए उसके पिछले कुछ महीने का भी मूवमेंट निकालने ने जुटी पुलिस.
पहले हिंदू धर्म मानता था अब्दुल रहमान
पुलिस के मुताबिक धर्मांतरण गैंग का सरगना अब्दुल रहमान कुरैशी पहले हिंदू धर्म फॉलो करता था. वह मूल रूप से फिरोजाबाद जिले का रहने वाला है. पहले उसका नाम महेंद्र पाल जादौन उर्फ पप्पू था. लेकिन वह 1990 में ईंसाई बन गया. इसके कुछ साल बाद उसने इस्लाम अपना लिया. फिर धर्मांतरण के खेल में शामिल हो गया. बताया जा रहा है कि अब्दुल रहमान की पत्नी और दोनों बेटों की पत्नियां भी कन्वर्टेड मुस्लिम हैं. ये भी पहले हिंदू ही थीं.

Prashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a…और पढ़ें
Prashant Rai is a seasoned journalist with over seven years of extensive experience in the media industry. Having honed his skills at some of the most respected news outlets, including ETV Bharat, Amar Ujala, a… और पढ़ें