नहीं देखी होगी ऐसी दोस्ती! यहां कुत्ते-बिल्ली में है अटूट दोस्ती, मिसाल बने चे

दिल्ली से करीब 70 किलोमीटर दूर स्थित इस गांव में रहने वाले महंत कर्दम मुनि महाराज ने इस दोस्ती को करीब से देखा और लोकल 18 की टीम से बातचीत में दिलचस्प किस्सा साझा किया.
महंत कर्दम मुनि महाराज बताते हैं कि यहां रहने वाला कुत्ता, जिसका नाम चेतन है, और बिल्ली, जिसे सुमों कहा जाता है, एक-दूसरे के बिना रह ही नहीं सकते. यदि बिल्ली कुछ देर के लिए भी नजर नहीं आती, तो चेतन उसे ढूंढ़ने निकल पड़ता है.
महंत कहते हैं कि जब सुमों जंगल में घूमने जाती है और देर तक नहीं लौटती, तो चेतन बेचैनी से उसे ढूंढ़ता है और जब सुमों वापस आती है, तो दोनों के बीच जैसे संवाद होता है मानो चेतन पूछ रहा हो कि इतनी देर कहां रह गई? यह नजारा देखने वाले हर व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान ला देता है.
यह अनोखी दोस्ती महंत कर्दम मुनि देवी मां झंडे वाली की कृपा मानते हैं. वे बताते हैं कि इस मंदिर परिसर में आने वाला कोई भी व्यक्ति या जीव, चाहे जितनी भी नकारात्मकता लेकर आए, यहां आते ही उसका मन प्रेम और शांति से भर जाता है.
वे कहते हैं कि शाम की आरती के समय यहां गीदड़ भी आरती की ताल पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं, और इसी प्रकार चेतन-सुमों की दोस्ती भी प्रेम, सामंजस्य और सौहार्द की मिसाल बन गई है.
श्रद्धालुओं का भी बना आकर्षण
मां झंडे वाली देवी के दर्शन के लिए आने वाले भक्त जब चेतन और सुमों को साथ खेलते या आपस में संवाद करते देखते हैं, तो खुद को रोक नहीं पाते. लोग इस खूबसूरत दोस्ती को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लेते हैं और सोशल मीडिया पर साझा भी करते हैं.