फलों के ये 5 पौधे सर्दियों के लिए बेस्ट, बिना धूप भी रहते हैं हरे भरे, पत्तियों से ही महक उठेगा घर
Last Updated:
Winter Gardening Tips : सर्दी का मौसम पेड़ पौधे की देखभाल बढ़ा देता है. हालांकि इस मौसम में आप अपने घर के गमले या गार्डन में कई तरह के फूल और फल उगा सकते हैं. इन पौधों को आप अपने घर के अंदर, बालकनी या कमरों में आराम से रख सकते हैं और ताजे फलों का आनंद ले सकते हैं.
सर्दियों के मौसम में फलदार पौधे उगाना इतना आसान नहीं होता क्योंकि ठंड और कम धूप के कारण पौधों का विकास मुश्किल हो जाता है, लेकिन कुछ पौधे ऐसे हैं जो इस मौसम में भी गमलों में अच्छी तरह पनपते हैं. लोग मानते हैं कि फलदार पौधे घर के भीतर नहीं उग सकते, लेकिन ऐसे कई पौधे हैं जिन्हें कम धूप और ठंडे तापमान में भी आसानी से उगाया जा सकता है. ये पौधे फल और फूल भी देते हैं.

बाराबंकी के जिला कृषि रक्षा अधिकारी विजय कुमार लोकल 18 से बताते हैं कि ठंड के मौसम मे बहुत से ऐसे फल फूल हैं, जिनकी खेती भी बड़े पैमाने पर की जाती है. इन फलों को सर्दियों के मौसम में घर के अंदर गमले, बालकनी या खिड़की के पास लगा सकते हैं. इन पौधों में स्ट्रॉबेरी, नींबू, अंजीर, संतरा और अनानास शामिल हैं. ये कम समय तैयार हो जाते हैं और इन्हें आसानी से उगाया भी जा सकता है.

अनानास का पौधा देखने में भी आकर्षक होता है. इसकी लंबी पत्तियां घर को सुंदर लुक देती हैं. हल्की धूप या खिड़की की रोशनी पड़ने पर ये सर्दियों में भी बढ़ता रहता है.
Add News18 as
Preferred Source on Google

संतरे का छोटा पौधा घर के अंदर बहुत सुंदर लगता है. इसका पौधा कम देखभाल में भी बढ़ जाता है और ठंड में भी हरी पत्तियां बनाए रखता है. यह साल में एक बार फल भी देता है.

स्ट्रॉबेरी का पौधा छोटा होता है और घर के अंदर गमले में बहुत जल्दी बढ़ता है. इसकी लाल मीठी स्ट्रॉबेरी देखने में भी सुंदर लगती है. इसे ज्यादा पानी या तेज धूप की जरूरत नहीं होती है.

अंजीर का पौधा गमले में बहुत अच्छे से चलता है. सर्दी में भी इसकी पत्तियां हरी रहती हैं. अगर इसे खिड़की के पास हल्की रोशनी मिलती रहे तो ये फूल और फल दोनों देता रहता है.

नींबू का पौधा सर्दियों में भी घर के अंदर आसानी से बढ़ जाता है. इसकी खुशबूदार पत्तियां घर को ताजगी देती हैं. यह कम धूप में भी चल जाता है. सही देखभाल से साल भर फल देता है.