वाराणसी में बन रहा देश का पहला रोप-वे ट्रांसपोर्ट… 90 फीसदी काम पूरा, फरवरी में होगा ट्रायल

Last Updated:
Varanasi Ropeway Transport: फरवरी में ट्रायल के बाद जल्द ही यात्रियों के लिए यह सुविधा शुरू होगी. रोप-वे ट्रांसपोर्ट से एक बार में 750 यात्री 15 मिनट में कैंट से गोदौलिया पहुंचकर बाबा विश्वनाथ और मां गंगा का दर्शन कर सकेंगे. पहले चरण में कैंट…और पढ़ें
वाराणसी में जल्द होगा रोपवे ट्रांसपोर्ट का ट्रायल
वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन की राह और आसान होगी. गौरतलब है कि काशी में देश के पहले अर्बन रोप-वे ट्रांसपोर्ट का काम लगभग पूरा हो गया है. माना जा रहा है कि फरवरी महीने में रोप-वे के ट्रायल का काम भी शुरू हो जाएगा और अप्रैल महीने से पर्यटक इस रोप-वे से काशी विश्वनाथ धाम तक जा सकेंगे.
काशी में 3 रोप-वे स्टेशन का काम लगभग 90 फीसदी तक पूरा हो गया है. इसके अलावा गोदौलिया पर चौथे स्टेशन के निर्माण का काम भी तेजी से जारी है. इसके अलावा रोप-वे ट्रांसपोर्ट के लिए शहर में खंबे और उसपर रोप लगाने का काम भी पूरा है. वहीं दूसरी तरफ इसके लिए उपकेंद्र बनाने का काम भी तेजी से जारी है.
अप्रैल में पूरा हो जाएगा काम
वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा ने बताया कि रोप-वे ट्रांसपोर्ट के ट्रायल का काम जल्द ही शुरू होगा. पहले चरण में कैंट से रथयात्रा तक के ट्रायल का काम किया जाएगा. उसके बाद गोदौलिया में स्टेशन के निर्माण के बाद अप्रैल महीने तक पर्यटक इससे सफर भी कर सकेंगे. बताते चलें कि वाराणसी में कैंट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया के बीच पर्यटक इस रोप-वे ट्रांसपोर्ट से सफर कर सकेंगे.
15 मिनट में तय होगा सफर
कैंट से गोदौलिया के बीच कुल 4 स्टेशन बनाए जा रहे हैं. 4 किलोमीटर के इस सफर को अभी तय करने में करीब 40 से 45 मिनट का समय लगता था. लेकिन इस रोप-वे ट्रांसपोर्ट के शुरू होने के बाद पर्यटक महज 15 मिनट में यह दूरी तय कर सकेंगे.
90 सेकेंड में मिलेगा गंडोला
इस रोप-वे ट्रांसपोर्ट से हर दिन करीब 60 से 80 हजार लोग सफर कर सकेंगे. हर 90 सेकेंड में लोगो को इस रोप-वे ट्रांसपोर्ट के लिए ट्राली (गंडोला) मिलेगा.एक ट्राली में 10 लोग सफर कर पाएंगे.
Varanasi,Uttar Pradesh
January 18, 2025, 17:46 IST