गांव-गांव अंगूठी बेचता था छांगुर बाबा, करोड़पति गर्लफ्रेंड नीतू मुंबई छोड़ कैसे रहने लगी साथ में?

0
गांव-गांव अंगूठी बेचता था छांगुर बाबा, करोड़पति गर्लफ्रेंड नीतू मुंबई छोड़ कैसे रहने लगी साथ में?


Last Updated:

chhangur baba balrampur GirlFriend Neetu Story : बलरामपुर जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर बसा है गरीबपुर गांव. इसी गांव में धर्मांतरण के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन शाह उर्फ छांगुर बाबा का जन्म हुआ था. बचपन में ही …और पढ़ें

छांगुर बाबा लखनऊ के एक होटल में अप्रैल 2025 के बाद से गर्लफ्रेंड नीतू उर्फ नसरीन के साथ रह रहा था…

लखनऊ. धर्मांतरण के मास्टरमाइंड जलालुद्दीन शाह उर्फ छांगुर बाबा के काले कारनामों की गवाही दे रही आलीशान कोठी आखिर जमींदोज हो गई है. तीन दिनों तक चली कार्रवाई में 8 बुलडोजर ने छांगुर बाबा की अवैध अतिक्रमण कर बनाई गई कोठी को मलबे में तब्दील कर दिया. कार्रवाई देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई थी. 12 करोड़ की लागत से छांगुर बाबा की आलीशान कोठी ग्राम सभा की जमीन पर बनी थी. फिलहाल छांगुर और उसकी गर्लफ्रेंड नीतू उर्फ नसरीन 16 जुलाई तक एटीएस की रिमांड में हैं.

बलरामपुर जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर छांगुर का जन्म गरीबपुर गांव में हुआ था. बचपन में ही उसके पिता करीमुल्ला की मौत हो गई थी. इसलिए छांगुर की मां बच्चों के साथ अपने मायके रेहरामाफी में जाकर रहने लगी. छांगुर बाबा का बचपन गरीबी में बीता. पूरे जीवन वह यहीं पर रहा. गांव-गांव कपड़े की फेरी लगाता था. फिर अंगूठी और नग बेचने का काम करने लगा. छांगुर बाबा अक्सर मुंबई की हाजी अली दरगाह जाया करता था. वहां पर भी नग बेचने का काम करता था.

सिर्फ 7वीं पास है छांगुर बाबा की गर्लफ्रेंड नीतू नवीन रोहरा, 70 दिन से थी होटल में, कैसे बनी धर्मांतरण रैकेट की मास्टर?

छांंगुर बाबा की पत्नी कुतबुनिशा 2011 में बनी थी प्रधान

छांगुर के 4 बेटियां हैं और एक बेटा है. 1995 में छांगुर की मामी गांव की प्रधान बनीं तो उसने भी राजनीति में आने का मन बनाया. 2011 में उसने अपनी पत्नी कुतबुनिशा को गांव में प्रधानी का चुनाव लड़वाया. चुनाव जीतने के बाद उसकी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई. कागजों में उसकी पत्नी प्रधान थी लेकिन असल में पूरा काम छांगुर बाबा करता था. वह गरीबों और जरूरतमंदों का ख्याल रखता था. यही वजह थी कि 2016 में उसकी पत्नी फिर से प्रधानी का चुनाव जीत गई. हालांकि छांगुर ने नग बेचने का काम जारी रखा. अब वह व्यापारियों और अधिकारियों को नग देता था और उनसे अपनी जान-पहचान बनाता था. उसने मुंबई में कपड़े की एक दुकान भी खोल ली थी. 2021 में ग्राम पंचायत के चुनाव में उसने अपने बेटे महबूब को मैदान में उतारा लेकिन वह चुनाव हार गया. बेटा चुनाव हारा तो उसने गांव ही छोड़ दिया.

शादीशुदा महिला को भीमताल ले गया युवक, झील किनारे हुआ रोमांटिक, बोला – ‘जरा पास तो आओ, थोड़ा सा बीयर…’

मुंबई में हुई थी नीतू रोहरा से मुलाकात

मार्च 2020 में कोरोना महामारी के दौरान छांगुर बाबा मुंबई में था. वहीं पर उसकी मुलाकात नवीन रोहरा और उसकी पत्नी नीतू से हुई. नवीन एक एमएनसी कंपनी में बड़े पद पर था. मुंबई में दोनों की अरबों की संपत्ति थी. धन-संपत्ति के बावज्दू यह सिंधी परिवार परेशानियों से घिरा रहता था. नीतू को बच्चे नहीं हो रहे थे. छांगुर बाबा ने उन्हें भी नग दिया. उनके जीवन में बदलाव हुआ तो दोनों छांगुर बाबा को मानने लगे.

नीतू के पति नवीन रोहरा के पास थी करीब 158 करोड़ की संपत्ति

संस्कारी बहू की तरह रहती थी पूजा जाटव, ससुर-देवर से बनाए रिश्ते, जेठ से बोली थी – ‘मैं प्रेग्नेंट हूं, अब तुम…’

फिर क्या था. छांगुर 2015 के बाद जब भी मुंबई गया वह ब्लू माउंटेन योगी हिल्स मुलुंड वेस्ट में बने नवीन के घर पर ही रुका. 2020 में नवीन और नीतू ने छांगुर के साथ ही आग की जिंदगी गुजारने का फैसला किया. नवीन रोहरा के पास करीब 158 करोड़ की संपत्ति थी. वह सब बेच कर छांगुर बाबा के साथ मधपुर गांव चला आया. दोनों ने बलरामपुर के मधेपुर में करोड़ों रुपये खर्च करके तीन बीघा जमीन खरीदी. जमीन नीतू उर्फ नसरीन के नाम पर आगे की प्लानिंग के साथ खरीदी गई थी. इलाके की एक मशहूर चांद मिया की मजार के एकदम बगल जमीन खरीदने का मकसद उसे कब्जाना भी था.

ऐसे खड़ी की 300 करोड़ की संपत्ति

जलालुद्दीन शाह उर्फ छांगुर बाबा ने अपने बेटे, अपनी गर्लफ्रेंड नीतू उर्फ नसरीन, उसके पति नवीन रोहरा के साथ मिलकर धर्मांतरण का नेटवर्क फैलाया. धीरे-धीरे 300 करोड़ की प्रॉपर्टी खड़ी कर ली. नवीन का एक खाता स्विस बैंक में मिली है. छांगुर गैंग के पास कुल 8 फर्म और 40 अकाउंट थे. करीब 106 करोड़ रुपए के ट्रांजेक्शन के इनपुट ईडी के अधिकारियों को मिले हैं.

authorimg

Chaturesh Tiwari

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ें

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ें

homeuttar-pradesh

करोड़पति गर्लफ्रेंड नीतू मुंबई छोड़ कैसे रहने लगी छांगुर बाबा के साथ में?



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *