Gorakhpur News: बाथरूम में कैमरे और बिजली गायब… रोते-चीखते ट्रेनी सेंटर से बाहर आईं 600 महिला सिपाही, बोलीं- हमारे वीडियो…

0
Gorakhpur News: बाथरूम में कैमरे और बिजली गायब… रोते-चीखते ट्रेनी सेंटर से बाहर आईं 600 महिला सिपाही, बोलीं- हमारे वीडियो…


Last Updated:

UP News: महिला रिक्रूटर्स ने बताया कि ट्रेनिंग सेंटर की क्षमता सिर्फ 360 लोगों की है, लेकिन यहां 600 महिलाएं ठूंसी जा रही हैं. इससे रहने, सोने और सुविधाओं में दिक्कत हो रही है. महिलाओं की मांग है कि जब तक समस्य…और पढ़ें

गोरखपुर ट्रेनी सेंटर में बवाल.

हाइलाइट्स

  • गोरखपुर ट्रेनिंग सेंटर में महिला सिपाहियों का हंगामा कैमरे.
  • पानी, बिजली को लेकर उठाए गंभीर सवाल.
  • ट्रेनिंग ठप करने की चेतावनी
गोरखपुर (सौरव त्यागी): जो बेटियां आम जनता की सुरक्षा करने के सपने लिए ट्रेनिंग कर रहीं, सोचिए अगर वही सेफ नहीं हैं तो और किसी का क्या ही होगा. यह हम नहीं यूपी के गोरखपुर की वो तस्वीरें कह रही हैं, जो आज सुबह सामने आई हैं. यहां के बिछिया स्थित पीएसी कैंपस में महिला सिपाहियों की ट्रेनिंग बुधवार को उस वक्त विवादों में घिर गई, जब करीब 600 ट्रेनी महिला सिपाहियों ने सुबह हंगामा कर दिया. वे रोती-चिल्लाती हुई ट्रेनिंग सेंटर से बाहर निकल आईं और प्रशासनिक अव्यवस्थाओं के खिलाफ विरोध जताया. उन्होंने यह तक आरोप लगाया कि बाथरूम में कैमरे लगे हैं.

बाथरूम में कैमरे, बिजली नहीं, पानी आधा लीटर
एक ट्रेनी महिला सिपाही ने रोते हुए कहा कि बाथरूम में कैमरे लगे हैं और उनका वीडियो बन गया है. कुछ अफसरों को इसकी जानकारी दी गई, लेकिन उन्होंने सिर्फ सुना और कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. वहीं, लखनऊ से ट्रेनिंग के लिए आई एक महिला ने बताया, ‘पूरी रात बिजली नहीं थी, जनरेटर की कोई व्यवस्था नहीं. सुबह वॉशरूम में पानी नहीं आता और दिन भर में सिर्फ आधा लीटर पीने का पानी मिलता है. खाने की गुणवत्ता भी बेहद खराब है.’

भीड़ से परेशानी, 360 की जगह 600 लड़कियां
महिला रिक्रूटर्स ने बताया कि ट्रेनिंग सेंटर की क्षमता सिर्फ 360 लोगों की है, लेकिन यहां 600 महिलाएं ठूंसी जा रही हैं. इससे रहने, सोने और सुविधाओं में दिक्कत हो रही है. महिलाओं की मांग है कि जब तक समस्याओं का हल नहीं किया जाता, वे ट्रेनिंग नहीं करेंगी.

प्रेग्नेंसी जांच को लेकर भी मचा विवाद
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तनाव उस समय बढ़ गया, जब डीआईजी रोहन पी ने अविवाहित महिला रिक्रूट्स की प्रेग्नेंसी जांच का आदेश दिया था. इसके लिए सीएमओ को पत्र भेजा गया और मेडिकल टीम भी बुलाई गई. आदेश पर बवाल मचने के बाद आईजी ट्रेनिंग चंद्र प्रकाश ने हस्तक्षेप कर आदेश को निरस्त कर दिया. उन्होंने स्पष्ट किया कि अविवाहित महिला रिक्रूट्स को केवल शपथ पत्र देना होगा और यदि कोई प्रेग्नेंट है तो उसे बाद के बैच में शामिल किया जाएगा.

प्रशासन ने किया शांत कराने का प्रयास
हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के ट्रेनर और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और महिला सिपाहियों को समझाने का प्रयास किया. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन ट्रेनी महिलाओं की नाराजगी बनी हुई है.

homeuttar-pradesh

बाथरूम में कैमरे और… रोते-चीखते ट्रेनी सेंटर से बाहर आईं 600 महिला सिपाही



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *