Ground Report : इससे अच्छा तो पहले था…पाइपलाइन ठीक करके गए थे, पानी आया नहीं, छोड़ गए ऐसा सिरदर्द

0
Ground Report : इससे अच्छा तो पहले था…पाइपलाइन ठीक करके गए थे, पानी आया नहीं, छोड़ गए ऐसा सिरदर्द


Last Updated:

Jhansi news in hindi : इस तरह के हालात पूरे देश में हैं. शायद ही कोई शहर या गली इससे बची हो. झांसी में भी यही हो रहा है. एक समस्या खत्म करने के लिए हुए काम से दूसरी समस्या खड़ी हो रही है.

झांसी. ऐसे हालात पूरे देश में हैं. काम होने के बाद ऐसे ही काम बढ़ाया जाता रहा है. झांसी में भी यही हो रहा है. यहां भी सरकारी विभागों का काम करने का तरीका अजब गजब है. एक समस्या खत्म करने के लिए किए गए काम से दूसरी समस्या खड़ी हो जाती है. झांसी जल निगम ने कुछ ऐसा ही काम किया है. निगम ने लोगों की पानी की समस्या को सुलझाने के लिए पाइपलाइन तो बिछा दी, लेकिन सड़क की मरम्मत करना भूल गए. लोगों ने शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई. परेशान होकर लोगों को खुद ही सड़क ठीक करने के लिए आगे आना पड़ा.

पानी भी आया नहीं

जल निगम ने झांसी शहर के नई बस्ती इलाके के पठला स्थित हनुमान मंदिर की सड़क को पाइपलाइन की मरम्मत के लिए खोदा था. लेकिन उसे ठीक करना भूल गए. इलाके में रहने वाले रवि यादव Local 18 से बताते हैं कि 15 दिन से सड़क खुदी हुई है. पानी के प्रेशर को लेकर शिकायत के बाद यह काम शुरू किया गया था. प्रेशर तो ठीक हुआ नहीं, सड़क भी टूट गई. प्रमोद कहते हैं कि सड़क टूटने की वजह से 10 से 12 हजार की आबादी परेशान है. इस सड़क पर कई बार लोग गिर चुके हैं. गाड़ियां भी यहां आकर फंस जाती हैं.

दिल्ली-लखनऊ वाले एक दिन में बिलबिला जाएं, यहां दर्जनों गांव हर दिन झेल रहे वो आफत

इसके बाद जो हुआ…
कई बार शिकायत करने के बाद भी जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो लोगों ने खुद ही सड़क को ठीक करने का फैसला किया. इलाके के लोगों ने ईंट पत्थर जुटाकर सड़क को काम चलाने लायक ठीक कर दिया है. शशि प्रताप बताते हैं कि कई लोगों को चोट लग चुकी है. गाड़ियां यहां फंस जाती हैं. इस वजह से हम लोगों ने खुद ही सड़क को सुधारा है. राम सिंह ने बताया कि 15 से 20 दिन हो गए हैं. कोई सुनवाई नहीं हुई. विभाग हमारी शिकायत पर लगातार अनदेखी कर रहा है. पानी के टैंकर और आवश्यक सेवाओं की गाड़ी भी नहीं पहुंच पाती है. उधर, जल निगम के अधिशासी अभियंता मुकेश पाल ने कहा कि सड़क को जल्द ही ठीक करा दिया जाएगा.

homeuttar-pradesh

इससे अच्छा तो पहले था! पाइपलाइन ठीक करके गए थे, पानी आया नहीं, छोड़ गए सिरदर्द



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *