‘ओवर स्पीडिंग…’, अखिलेश यादव का कटा 8 लाख का चालान, सपा मुखिया बोले- ये सब भाजपा कर रही..

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा सरकार पर सीधा हमला बोला. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के एजेंडे में रोजगार शामिल ही नहीं है. ये सरकार सरकारी संस्थानों को खत्म कर रही है. पढ़ाई-लिखाई कमजोर करने की साजिश है, ताकि लोग सवाल न कर सकें. चुनावी माहौल के बीच उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सत्ता में बने रहने के लिए हर तरह की जुगाड़बाजी कर रही है. उन्होंने चुनाव आयोग, प्रशासन और सरकार पर मिलीभगत के गंभीर आरोप लगाए और कहा कि अब जनता जाग चुकी है, इसलिए सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.
चुनाव आयोग पर साधा निशाना
अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि भाजपा के लिए आयोग जुगाड़ आयोग बन गया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास चुनावी तिगड़ी है अधिकारी, सरकार और आयोग. चुनाव आयोग भाजपा नेताओं को कोड देता है और फिर घर बैठे उनकी वोटिंग बढ़ जाती है. सपा अध्यक्ष ने दावा किया कि इस बार सत्ता पक्ष वोट चोरी करने की कोशिश करेगा, लेकिन समाजवादी पार्टी और जनता इसे होने नहीं देगी.
गोरखपुर और कुंदरकी का जिक्र
अखिलेश ने गोरखपुर की एक घटना का उल्लेख करते हुए कहा कि भाजपा के एक नेता ने ट्वीट किया था, जिसे बाद में डिलीट करना पड़ा और उन्हें जेल भेज दिया गया. इसके अलावा उन्होंने कुंदरकी में 77 बूथों पर गड़बड़ी की बात उठाई और कहा कि जनता अब इन सब चालों को पहचान चुकी है.
प्रधानी चुनाव और अदालत का सहारा
अखिलेश यादव ने ग्राम प्रधानों का समर्थन जताते हुए कहा, कि प्रधानी का एक भी वोट सरकार नहीं काट पाएगी. प्रधान लोग कोर्ट चले जाएंगे और न्याय की लड़ाई लड़ेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सत्ता का दुरुपयोग कर लोकतंत्र को कमजोर कर रही है.
आर्थिक मुद्दों पर सरकार को घेरा
अखिलेश ने व्यापारियों और किसानों से जुड़े मुद्दों पर भी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भाजपा सरकार के खिलाफ टैरिफ लगा दिया था और अब यूपी के एक्सपोर्टर्स, खासकर भदोही, मुरादाबाद और फिरोजाबाद के उद्योगपति संकट में हैं.
सरकार इन निर्यातकों को कोई प्रोत्साहन नहीं दे रही है. चुनाव को देखते हुए जीएसटी में थोड़े बदलाव किए गए हैं, लेकिन मुनाफाखोरी कम नहीं होगी. उन्होंने आगे कहा कि बिजली महंगी हो गई है, नौकरियां मिल नहीं रही हैं और चीन ने भारतीय बाजार पर कब्जा कर लिया है.
चीन का सामना तभी संभव है जब ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट’ को मजबूत किया जाए, लेकिन भाजपा इसे ही खत्म करने पर तुली है.
सरकार इन निर्यातकों को कोई प्रोत्साहन नहीं दे रही है. चुनाव को देखते हुए जीएसटी में थोड़े बदलाव किए गए हैं, लेकिन मुनाफाखोरी कम नहीं होगी. उन्होंने आगे कहा कि बिजली महंगी हो गई है, नौकरियां मिल नहीं रही हैं और चीन ने भारतीय बाजार पर कब्जा कर लिया है.
चीन का सामना तभी संभव है जब ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट’ को मजबूत किया जाए, लेकिन भाजपा इसे ही खत्म करने पर तुली है.
चालान का मामला उठाया
अखिलेश यादव ने एक निजी अनुभव साझा करते हुए कहा कि उनकी पार्टी के वाहनों पर भारी-भरकम चालान लगाए जा रहे हैं. कल हमें अपनी गाड़ी के चालान मिले. 8 लाख रुपए का चालान एक्सप्रेस-वे पर ओवर स्पीडिंग का आया है. हमने स्वीकार किया और उसे चुका भी रहे हैं. लेकिन यह साफ है कि चालान का सिस्टम भाजपा से जुड़े लोगों द्वारा चलाया जा रहा है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा अब चालानों के जरिए भी विपक्ष को परेशान कर रही है.
संस्थानों और आंदोलन का मुद्दा
अखिलेश यादव ने प्रतापगढ़ में फार्मेसी संस्थान से जुड़ा मामला उठाते हुए कहा कि सरकार अपने नाम पर संस्थानों को चला रही है और छात्रों का भविष्य दांव पर लगा है. उन्होंने ओपी राजभर के घर एबीवीपी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि पुलिस सरकार के इशारे पर काम कर रही है और जरूरत से ज्यादा प्रेम दिखा रही है.
शिक्षा पर सरकार को घेरा
पूर्व मुख्यमंत्री ने शिक्षक दिवस पर डॉक्टर राधाकृष्णन को याद करते हुए कहा कि शिक्षक हमें एक साथ कैसे रहना है, यह सिखाते हैं. लेकिन भाजपा सरकार पढ़ाई रोकने पर तुली है. हमारी सरकार बनेगी तो हम क्वालिटी एजुकेशन देंगे. उन्होंने कहा कि शिक्षित समाज ही सवाल पूछता है और भाजपा उन्हीं सवालों से बचने के लिए शिक्षा को कमजोर कर रही है.
पंचायत और रोजगार का संदर्भ
अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए कहा कि अगर पंचायत राज की जगह पीडब्ल्यूडी दे दी जाए तो भला हो जाएगा. उन्होंने जोर दिया कि रोजगार और शिक्षा ही विकास का आधार है और भाजपा सरकार इसमें पूरी तरह विफल रही है.