कुंडली में मंगल? इस मंदिर में करें दर्शन, शादी में आ रही हर रुकावट होगी दूर…

0
कुंडली में मंगल? इस मंदिर में करें दर्शन, शादी में आ रही हर रुकावट होगी दूर…


Last Updated:

Mangalagauri Temple Mirzapur: मिर्जापुर के मंगलागौरी मंदिर में दर्शन से मंगल दोष खत्म होता है. यह मंदिर विंध्यधाम में स्थित है और भक्तों के लिए आस्था का केंद्र है. मां को कमल का पुष्प प्रिय है.

हाइलाइट्स

  • मंगलागौरी मंदिर में दर्शन से मंगल दोष खत्म होता है.
  • मंदिर मिर्जापुर के विंध्यधाम में स्थित है.
  • मां मंगलागौरी को कमल का पुष्प प्रिय है.

Mangal Dosh Solution: अगर आप मंगल दोष से परेशान हैं और समाधान नहीं मिल रहा है, तो यूपी के मिर्जापुर जिले में स्थित मंगलागौरी मंदिर का दर्शन करें. यहां केवल दर्शन मात्र से ही मंगल दोष की समस्या खत्म हो जाती है. देशभर से भक्त इस मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचते हैं. विंध्यधाम, अध्यात्म और आस्था का बड़ा केंद्र है. धाम की अधिष्ठात्री देवी मां विंध्यवासिनी के अलावा कई ऐसे मंदिर मौजूद हैं, जो ऐतिहासिक और प्राचीन हैं. प्राचीन मंदिरों में से एक मंगलागौरी मंदिर भी है, जो मंगल दोष के निवारण के लिए देशभर में जाना जाता है.

विंध्यधाम के विद्वान आचार्य पं. अनुपम महाराज ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि त्रिकोण के मध्य में विंध्य पर्वत पर मां मंगलागौरी का मंदिर स्थित है. मंगलागौरी की मूर्ति रहस्यमयी है. यह मंदिर कब से है और इसका क्या इतिहास है, इसके बारे में कोई निश्चित रूप से नहीं बता सकता. मां का आभामंडल देखकर भक्त भाव विभोर हो जाते हैं. उनके दिव्य स्वरूप से ऊर्जा मिलती है. ऐसी मान्यता है कि जो भी मंगल दोष से परेशान है, वह इस मंदिर में दर्शन करें. इससे दोष खत्म होते हैं और समस्याओं का निवारण होता है.

ऐसे बनता है मंगल दोष
पं. अनुपम महाराज ने बताया कि जिनकी कुंडली में एक, चार, सात और बारहवें घर में मंगल बैठा रहता है, उन भावों में स्थित मंगल उच्च स्तर का मंगली दोष बनाता है. मंगल दोष की वजह से वैवाहिक जीवन में कष्ट होता है, मतभेद होते हैं और किसी का दो से तीन बार विवाह भी हो सकता है. मां के धाम में दर्शन के साथ, जो भी मंगल दोष से परेशान हैं, वे मां के धाम में सिंदूर चढ़ाकर शादी के वक्त उसी सिंदूर से सिंदूरदान करें. इससे पति दीर्घायु होते हैं और शादी के बाद दांपत्य जीवन सुखमय रहता है.

homedharm

कुंडली में मंगल? इस मंदिर में करें दर्शन, शादी में आ रही हर रुकावट होगी दूर…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *