जानिए क्या है ‘आओ बने हुनरमंद’ योजना, बच्चों को कैसे मिलेगा इसका लाभ 

0
जानिए क्या है ‘आओ बने हुनरमंद’ योजना, बच्चों को कैसे मिलेगा इसका लाभ 


Last Updated:

Aao Bane Hunarmand Scheme: कन्नौज जिले में ‘आओ बने हुनरमंद’ योजना के तहत बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ रोजगारपरक कौशल भी सिखाए जा रहे हैं. इस योजना का उद्देश्य बच्चों को आत्मनिर्भर और सक्षम बनाना है ताकि वे भविष्…और पढ़ें

कन्नौज: कन्नौज जिले में नई पीढ़ी को आत्मनिर्भर और सक्षम बनाने के लिए सरकार ने ‘आओ बने हुनरमंद’ योजना की शुरुआत की है. इस योजना का मकसद बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ रोजगारपरक हुनर सिखाना है, ताकि वे भविष्य में न केवल अच्छे विद्यार्थी बनें, बल्कि एक कुशल नागरिक के रूप में भी समाज में अपनी पहचान बना सकें. आज के समय में सरकारी विद्यालय के बच्चे भी विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ रहे हैं और सरकारी विद्यालय में भी कॉन्वेंट स्कूलों जैसी शिक्षा मिल रही है.

क्या है योजना?
इस योजना के तहत बच्चों को अलग-अलग ट्रेड और स्किल्स में प्रशिक्षण दिया जाएगा, जैसे: कंप्यूटर संचालन, सिलाई-कढ़ाई, इलेक्ट्रॉनिक मरम्मत, बढ़ईगीरी, कुकिंग आर्ट, आर्ट-क्राफ्ट, पेंटिंग, भाषा कौशल और डिजिटल शिक्षा। इसके साथ ही बच्चों को टीम वर्क, नेतृत्व क्षमता और संवाद कौशल भी सिखाया जाएगा.

कैसे संवारेगी वर्तमान?
बच्चों को नियमित पढ़ाई के साथ हुनर सीखने का मौका मिलेगा. इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा और उनमें नई-नई चीजें सीखने की ललक जगेगी. बच्चे पढ़ाई में और भी ज्यादा रुचि लेंगे क्योंकि उन्हें वास्तविक जीवन से जुड़े कौशल सीखने को मिलेंगे.

कैसे उज्ज्वल बनाएगी भविष्य?
बड़ा होकर बच्चे हुनरमंद बनेंगे और आसानी से रोजगार या स्वरोजगार पा सकेंगे. महज डिग्री ही नहीं बल्कि व्यावहारिक ज्ञान भी उनके पास होगा. ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों के बच्चों को भी समान अवसर मिलेगा. यह योजना बच्चों को आत्मनिर्भर बनाकर उन्हें ‘नौकरी खोजने वाला’ नहीं बल्कि ‘नौकरी देने वाला’ बनने की दिशा में आगे बढ़ाएगी.

क्या बोले बेसिक शिक्षा अधिकारी?
कन्नौज बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार बताते हैं कि यह योजना बच्चों के लिए शिक्षा और कौशल का ऐसा संगम साबित होगी जो उनके पूरे जीवन की दिशा बदल सकती है. जिस प्रकार बच्चों को शिक्षा जरूरी है, उसी प्रकार उनके जीवन में अन्य चीजें भी जरूरी हैं, जिनके बारे में उन्हें जानकारी होना अति आवश्यक है. आजकल के समय में सरकारी विद्यालय के छात्र-छात्राएं भी आगे बढ़ सकते हैं. हमें लोगों को दिखाना है कि सरकारी विद्यालय के बच्चे भी कुछ कर दिखा सकते हैं.

राहुल गोयल

राहुल गोयल सीनियर पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. साल 2011 में पत्रकारिता का सफर शुरू किया. नवभारत टाइम्स, वॉयस ऑफ लखनऊ, दैनिक भास्कर, पत्रिका जैसे संस्‍थानों में काम करने का अनुभव. सा…और पढ़ें

राहुल गोयल सीनियर पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. साल 2011 में पत्रकारिता का सफर शुरू किया. नवभारत टाइम्स, वॉयस ऑफ लखनऊ, दैनिक भास्कर, पत्रिका जैसे संस्‍थानों में काम करने का अनुभव. सा… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh

जानिए क्या है ‘आओ बने हुनरमंद’ योजना, बच्चों को कैसे मिलेगा इसका लाभ 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *