रामपुर में लगेगा बड़ा रोजगार मेला, 1000 से ज्यादा नौकरियां, सैलरी 25 हजार तक

0
रामपुर में लगेगा बड़ा रोजगार मेला, 1000 से ज्यादा नौकरियां, सैलरी 25 हजार तक


Last Updated:


रामपुर की ओर से युवाओं को रोजगार देने के लिए एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है. यह मेला 8 सितंबर 2025 दिन सोमवार को सुबह 10 बजे पुराने तहसील सभागार परिसर में होगा. इस मेले में देश की नामी कंपनियां श…और पढ़ें

रामपुर में लगेगा बड़ा रोजगार मेला, 1000 से ज्यादा नौकरियां, सैलरी मिलेगी 25 हजार
रामपुर के युवाओं के लिए अच्छी खबर है अगर आप नौकरी की तलाश में हैं तो अब घर बैठे चिंता करने की जरूरत नहीं है जिला सेवायोजन कार्यालय रामपुर की ओर से युवाओं को रोजगार देने के लिए एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है. यह मेला 8 सितंबर 2025 दिन सोमवार को सुबह 10 बजे पुराने तहसील सभागार परिसर में होगा.इस मेले में देश की नामी कंपनियां शामिल हो रही हैं. कुल 1000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है.इनमें बाइक ड्राइवर से लेकर मशीन ऑपरेटर और सेल्स की जॉब शामिल है.

स्विगी लिमिटेड कंपनी को बाइक ड्राइवर की जरूरत है. इसके लिए हाईस्कूल, इंटर या बीए पास पुरुष युवा आवेदन कर सकते हैं. उनकी उम्र 18 से 45 साल की होनी चाहिए और चयनित उम्मीदवारों को 25 हजार रुपये तक वेतन मिलेगा. यह नौकरी मुरादाबाद में होगी. मिंडा कोसेई एल्युमिनियम व्हील्स इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को अहमदाबाद के लिए 800 मशीन ऑपरेटर की भर्ती करनी है.यहां 10वीं, आईटीआई और डिप्लोमा पास युवक-युवतियां आवेदन कर सकते हैं उम्र सीमा 18 से 30 साल है और वेतन 17 हजार रुपये तय है.

1000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली
पुखराज हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को 100 सेल्स कर्मचारियों की जरूरत है.यह भर्ती रामपुर जिले के लिए होगी इसके लिए 18 से 25 साल के युवक-युवतियां आवेदन कर सकते हैं. उन्हें 10 हजार रुपये सैलरी मिलेगी. रोजगार मेले में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को सेवायोजन विभाग के पोर्टल rojgarsangam.up.gov.in पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है पंजीकरण बिल्कुल मुफ्त है और किसी भी कंपनी द्वारा फोन या मैसेज के जरिए पैसे मांगे जाएं तो उसका भुगतान न करें. जिला रोजगार सेवायोजन अधिकारी ने युवाओं से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस मेले में पहुंचे. अपने लिए बेहतर अवसर तलाशें उन्होंने बताया कि यह मौका युवाओं को सीधे कंपनियों से जोड़ने का सुनहरा अवसर है

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh

रामपुर में लगेगा बड़ा रोजगार मेला, 1000 से ज्यादा नौकरियां, सैलरी 25 हजार तक



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *