80000 हजार की दुल्हन एक रात नहीं चली, सुहागरात पर ही कर गई खेला, पति तो बस हाथ…

0
80000 हजार की दुल्हन एक रात नहीं चली, सुहागरात पर ही कर गई खेला, पति तो बस हाथ…


Last Updated:

UP News: शादी के दूसरे ही दिन दुल्हन ने दूल्हे के सारे अरमान तोड़ दिए. दूल्हा मस्त अपने कमरे में बिस्तर पर सोता रहा. इधर, दुल्हन खेला कर गई.

हमीरपुर में दुल्हन फरार.
हमीरपुर: हर लड़का-लड़की अपनी शादी के सपने संजोता है. विवाह को लेकर खास प्‍लानिंग होती है और भविष्‍य को लेकर अपने-अपने ख्‍वाब होते हैं. ऐसे ही कुछ सपने उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में रहने वाले एक शख्स ने भी देखे थे. जब उसने देखा की उसकी शादी नहीं हो रही तो बेचारे ने रुपये खर्च करने का फैसला लिया. उसने 80000 रुपये देकर शादी की और खुशी-खुशी दुल्हन भी घर आ गई. मगर, खुशियों को दूसरे दिन ही नजर लग गई. रात में दुल्हन कुंडी लगाकर फुर्र हो गई. जब सुबह दूल्हा उठा तो घर की हालत देखकर जोर से चिल्ला पड़ा और मायूस हो गया. अब वह अपनी दुल्हनिया को ड्रोन की मदद से ढूंढ रहा है. आइए जानते हैं पूरा मामला…

मामला राठ कोतवाली क्षेत्र के बिलगांव का है. यहां के रहने वाले राहुल सैनी अपनी शादी को लेकर काफी एक्साइटेड थे. उन्होंने तमाम सुहागरात से लेकर हनीमून तक के काफी सपने सजो रखे थे. कुछ लोगों को 80 हजार रुपये देकर कानपुर नगर की रहने वाली एक महिला से शादी कर ली. सब बहुत ही खुश थे. खुशी-खुशी दुल्हन भी घर आ गई.

सब जगह नई दुल्हनिया को खोजा गया, लेकिन कुछ पता नहीं चला. परिवार वालों की नींद तब उड़ी जब देखा कि उनके गहने और नकदी सब गायब थे. अब राहुल के पिता दयाराम सैनी ने पुलिस को शिकायत दी है. इधर, घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों का हुजूम लग गया और भागी दुल्हन की तलाश में जुट गए. दूल्हा राहुल ने ड्रोन कैमरे से तलाश की तो गांव के बाहर खेत में दुल्हन के कपड़े मिले. मगर, दुल्हन का कुछ पता नहीं लग सका. हालांकि, रात में दुल्हन के जाने का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है.

homeuttar-pradesh

80000 हजार की दुल्हन एक रात नहीं चली, सुहागरात पर ही कर गई खेला, पति तो बस…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *